Thursday, December 18

आजमगढ़

आजमगढ़।अपर आयुक्त-प्रशासन ने दिलाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
अपर आयुक्त-प्रशासन ने दिलाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ। उपेन्द्र कुमार पांडेय  आज़मगढ़।मण्डलायुक्त विवेक के निर्देश पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की शपथ दिलाई। अपर आयुक्त श्री हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह देश की सुरक्षा, ...

आजमगढ़।श्री शिव पार्वती मंदिर में गोपाष्टमी पर गूंजे जय गौ माता के जयकारे 

Uncategorized, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
श्री शिव पार्वती मंदिर में गोपाष्टमी पर गूंजे जय गौ माता के जयकारे  गोपाष्टमी पर्व पर गौ सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम आजमगढ़ ।शहर के भदुली घाट पर स्थित श्री शिवजी पार्वतीजी मंदिर के गौशाला बाबा नरसिंह दास कुटी परिसर में बुधवार को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन और गो-महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 22 अक्तूबर से चल रही भव्य कथा श्रृंखला का समापन समारोह गोपाष्टमी के अवसर पर विशेष आराधना, गोपूजन तथा प्रसाद-वितरण के साथ संपन्न हुआ। कुटी के महंत व योग साधक श्री मौनी जी महाराज ने विधि-विधान के साथ गौपूजन करते हुए गौशाला में रखी लगभग 50 गायों का माला, फूल चादर और मीठा फल पूड़ी खिलाकर सम्मानपूर्वक पूजन-अर्चन किया। महंत जी के नेतृत्व में गो-पाठ, गो-श्रृंगार, गो-आरती तथा हवन-पूजन किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तों का प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में सै...

आजमगढ़।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक। आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया । जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई गई। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से स...

आजमगढ़।कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन। आजमगढ़/लालगंज।कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में एकदिवसीय शिक्षा अन्नवयन हेतु संगोष्ठी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव ने किया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश पाण्डेय हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक पांडे प्राचार्य ,पं० भृगु नाथ चतुर्वेदी कॉलेज आफ ला , बड़हलगंज गोरखपुर रहे। डॉ पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि विज्ञान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व स्किल डेवलपमेंट में तमाम ऐसे अवसर है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी विद्यार्थी अपने प्रतिभाओं का विकास करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं । थायराईड ,डाइबीटीज हार्मोनल असंतुलन एवं कैंसर जैसे असाध्य रोगों की जानकारी एवं बचाव जैसी प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रो० प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद ...

आजमगढ़।गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से जनपद में मनाया गया 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से जनपद में मनाया गया  उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता के विशेष पूजा अर्चना का प्रतीक गोपाष्टमी का पर्व पूरे जनपद भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बुधवार को पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में इस पर्व के दृष्टिगत विशेष आयोजन हुए। सुबह से ही गौशाला में गौमाता और बछड़ों की पूजा करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, पूरे दिन गौशाला में मेले जैसा माहौल बना रहा। जहां परिवार सहित श्रद्धालु गौसेवा और दर्शन पूजन का पुण्य अर्जित करते दिखे। सर्वप्रथम भक्तों ने विधिवत हवन पूजन के साथ गौ माताओं और बछड़ों को वस्त्र आदि से सजाकर तिलक किया और धूप दीप दिखाकर आरती उतारी। जिसके बाद भक्तों ने हलुआ, पूड़ी गुड़, चना, केला के साथ हरे चारे का भोग लगाकर उनकी परिक्रमा की। समस्त रोगों व सांसारिक बांधाओ से मुक्ति पाने के लिए गौशाला प्रांगण में तुलादान ...

आजमगढ़।रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़। रिलीफ इंडिया क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार एक शाम अमर बलिदानियों के नाम कार्यक्रम आयोजित करता है। लेकिन इस बार यह शाम सबसे खास तब हो गई जब आजमगढ़ की सरजमी पे भारत की आजादी के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और विहिप गौ रक्षा के राष्ट्रीय गुरु प्रसाद सिंह और विजेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके बाद पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के भतीजे बिजेंद्र सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। इन्हीं के साथ आजाद हिंद फौज...

आजमगढ़।ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि  आजमगढ़ । 27 अक्टूबर को समय थाना अतरौलिया में डायल–112 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (पीएनओ-970898427), छठ पूजा ड्यूटी पूर्ण कर थाना परिसर लौटे। बैरक में पहुंचने के उपरांत अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। थाना पर मौजूद अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल सीपीआर (CPR) दिए जाने के साथ-साथ उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से 100 शैय्या चिकित्सालय, अतरौलिया ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों द्वारा मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया गया। दिवंगत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी ग्राम देउवापुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के निवासी थे। घटना की सूचना मृतक के प...

आजमगढ़।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन  आजमगढ़। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ने निजामाबाद मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।  शनिवार की शाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह निजामाबाद पहुंचे। श्री सिंह ने मेला कमेटी और व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना कि जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और मेले में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निजामाबाद पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कि मांग करेंगे। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि निजामाबाद भईया दूज का ऐतिहासिक मेला दशकों से निजामाबाद में लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग आते हैं । यह मेला कस्बा में होने के कारण काफी रात तक चलता है। व्यापारियों ने निजा...

आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पर रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पर रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन  आजमगढ़।पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25 अक्टूबर को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के बीच मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में शारीरिक स्फूर्ति, एकता और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आयोजन न केवल पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।...

आजमगढ़।निजामाबाद की मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
निजामाबाद की मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस पर लगाया गम्भीर आरोप,उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । आजमगढ़। निजामाबाद कस्बे में भईया पर लगने वाले ऐतिहासिक मेलें में पुलिस के रवैए से मेला कमेटी के लोगों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों के समक्ष मेला कमेटी व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिले के निजामाबाद कस्बा में भईया दूईज पर बड़ा मेला लगता है। लोगों के अनुसार स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा। निजामाबाद कस्वां स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । और सभी कमेटियों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया । भाजपा कार्...