रांची (झारखंड )।शिव बारात में झूमे श्रद्धालु,एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल,मईया सम्मान योजना पर आधारित झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र।
शिव बारात में झूमे श्रद्धालु,एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल,मईया सम्मान योजना पर आधारित झांकी रही मुख्य आकर्षण का केंद्र।
रांची (झारखंड )विनीत कुमार
श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर(मुख्य द्वार) द्वारा बुधवार को दोपहर 1.45 बजे शहर की पहली शिव बारात निकाली गई ।शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार में आरती के साथ आरम्भ हुई, जो वहां से हरमू रोड शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्ट सराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से वापस घूमते हुए शहीद चौक,गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाल टोली,न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातु रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची।
जहां विश्वनाथ मंदिर समिति के द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया एवं भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप का विधिवत विवाह रात आठ बजे संपन्न हुआ।समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिव बारा...


