बदायूँ।बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से गई लाइनमैन की जान मरम्मत के दौरान चालू कर दी गई सप्लाई।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से गई लाइनमैन की जान मरम्मत के दौरान चालू कर दी गई सप्लाई।
पोल से आधे घंटे लटका रहा मृतक लाइनमैन पप्पू का शव
कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया लेवर ने उतारा शव
बदायूं / जनपद के थाना उसहैत क्षेत्र में आज उस समय विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जब एक प्राइवेट लाइनमैन बिजली के खंबे पर चढ़कर तार बदलने का कार्य कर रहा था जिसके लिए उसने सुड डाउन ले रखा था तभी किसी ने अचानक लाइन खोल दी जिससे ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन में करंट दौड़ने लगा जिसको चपेट में आकर उसकी जान चली गई बताया जाता है कि लाइन मैन काफी देर खंबे में लटका तड़पता रहा फिर लाइन नहीं बंद करी गई घटना की सूचना पर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा आधे घंटे बाद प्राइवेट कर्मियों ने हो सीडी लगाकर जैसे तैसे शव को नीचे उतारा ।
मृतक की पहचान बछेली गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू यादव के रूप मे...








