Sunday, December 21

बदायू।उसावां पुलिस ने बरामद किए गुमशुदा एंड्रॉयड मोबाइल फोन।

बदायू।उसावां पुलिस ने बरामद किए गुमशुदा एंड्रॉयड मोबाइल फोन।

बदायूं । जनपद की थाना उसावां पुलिस ने विभिन्न लोगों के गुम हुए चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद करके उनके स्वामियों को सौंपा अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली उन्होंने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है के स्वामी जिसमें अमन गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र नि0 वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना उसावाँ बदायूँ मचले लाल पुत्र राजाराम नि0 ग्राम बिचौला थाना बारा कलां थाना कलान शाहजहाँपुर संजीव सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह नि0 ग्राम रतेनगला थाना उसावाँ बदायूँ रामवीर सिंह पुत्र करन सिंह नि0 ददिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ शामिल है

मोबाइल फोन बरामद होने से उनके स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आई है। यह पुलिस की सक्रियता और उनकी मेहनत का परिणाम है, जो लोगों की समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया। टीम ने कड़ी मेहनत कर मोबाइल फोनों का पता लगाया और उन्हें बरामद किया। बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है।

बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह थाना उसावाँ बदायूँ ओमप्रकाश सिंह थाना उसावाँ बदायूँ

कम्प्यूटर ऑपरेटर नावेद अली अंसारी थाना उसावाँ बदायूँ

अशोक कुमार थाना उसावाँ बदायूँ रमाकान्त थाना उसावाँ बदायूँ विशान्त राठी थाना उसावाँ बदायूँ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *