Monday, December 22

उत्तर प्रदेश

जौनपुर।आई ट्रिपल ई स्थापना सप्ताह में छात्रों ने दिखाई तकनीकी प्रतिभा।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
आई ट्रिपल ई स्थापना सप्ताह में छात्रों ने दिखाई तकनीकी प्रतिभा। जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में शनिवार को आई ट्रिपल ई (IEEE) स्टूडेंट ब्रांच द्वारा आई ट्रिपल ई स्थापना सप्ताह के अंतर्गत टेक क्वेस्ट (Technical Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस वर्ष के लिए आई ट्रिपल ई दिवस की थीम “प्रौद्योगिकी की सहायता से बेहतर भविष्य की कल्पना” (Imagining a Better Future with Technology) निर्धारित की गई है। इसी थीम के तहत आयोजित टेक क्वेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, तकनीकी ज्ञान और समस्या समाधान क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तकनीकी विषयों पर नए और चुनौतीपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनके प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी नवाचार के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था। आई ट्रि...

जौनपुर।नकली पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
नकली पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव गिरफ्तार। जौनपुर। महाकुंभ में दातुन बेचकर चर्चा में आए ‘दातुन ब्वॉय’ आकाश यादव इस बार मुश्किल में पड़ गए हैं। मड़ियाहूं पुलिस ने उन्हें नकली पिस्टल के साथ रील बनाते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र निवासी आकाश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नाटकीय अंदाज में रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आकाश अपने एक साथी पर पिस्टल तानते दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो को देखकर पुलिस को टैग कर दिया, जिसके बाद मड़ियाहूं पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि आकाश द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल असली नहीं, बल्कि खिलौना थी। इसके बावजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आकाश यादव महाकुंभ में बिना किसी...

बलिया।डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री को भेजी अपनी मांगें 

उत्तर प्रदेश, बलिया
डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री को भेजी अपनी मांगें   बलिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के आह्वान पर आज जिले के शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि के माध्यम से सौंपा।यह ज्ञापन संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा जिला प्रवक्ता विनय राय नगरा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', मंत्री राजीव नयन पांडेय अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।संघ पदाधिकारियों का कहना है कि डिजिटल हाजिरी व्यवस्था शिक्षकों के सम्मान और कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, जिसके विरोध में यह ज्ञापन सरकार को भेजा गया है। संगठन ने मुख्यमंत्री से इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने की मांग की...

जौनपुर।शोध में एसएलआर के महत्व पर हुई विस्तार से चर्चा

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
शोध में एसएलआर के महत्व पर हुई विस्तार से चर्चा व्यावहारिक मनोविज्ञान में "सिस्टेमेटिक लिटरेचर रिव्यू" पर हुई कार्यशाला  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग में आज स्नातक, परास्नातक, शोधार्थियों एवं पूर्व छात्रों के लिए “सिस्टेमेटिक लिटरेचर रिव्यू (एसएलआर)” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में विभाग के पूर्व छात्र डॉ. सेनट थॉमस, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लिनिकल साइकोलॉजी, इनापोया विश्वविद्यालय, बेंगलुरु उपस्थित रहे। डॉ. थॉमस ने शोध में एसएलआर के महत्व, उसकी प्रक्रिया, तथा प्रयुक्त होने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर और वेबसाइट की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थित साहित्य समीक्षा का उद्देश्य किसी विशिष्ट शोध प्रश्न पर उपलब्ध साक्ष्यों का निष्पक्ष विश्लेषण...

बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा आयोजित कार्यशाला में नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा आयोजित कार्यशाला में नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस लाइन सभागार, बदायूँ में आयोजित हुई “NCL जागरूकता अभियान 2.0” कार्यशाला कार्यशाला में मौजूद रहे जनपद के सभी उच्च अधिकारी गण । बदायूँ ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन एवं अध्यक्षता में पुलिस लाइन बदायूँ स्थित सभागार में “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक नगर  विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 हृदेश कुमार कठेरिया, अभियोजन अधिकारी  ए0 पी0 शर्मा द्वारा विस्तृत रूप से विवेचकों, उपनिरीक्षकों व अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों को नये कानूनों के प्रमुख प्रावधानों एवं उनके व्यवहारिक उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।         कार्यक्रम के द...

बदायूँ।ट्रैक्टर ने मारी ग्रामीण को जोरदार टक्कर 108 ने पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश, बदायूं
ट्रैक्टर ने मारी ग्रामीण को जोरदार टक्कर 108 ने पहुंचाया अस्पताल  बदायूं। जनपद के थाना क्षेत्र हजरतपुर के चक्वा निवासी विष्णु 28 वर्ष पुत्र छविनाथ अपने गांव से सामान लेने के लिए हजरतपुर गये थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने जिसकी सूचना 108 को दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस पर तैनात ई एम टी रोहित कुमार तथा पायलट शैलेंद्र कुमार ने समझदारी दिखाते हुए सुरक्षित पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट किया तथा पेशेंट की ब्लीडिंग कंट्रोल की और ड्रेसिंग की लखनऊ कॉल सेंटर में मौजूद डॉक्टर से बात करके पेशेंट को एंबुलेंस में ही फर्स्ट-एड दिया तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं में भर्ती कराया।जिससे घायल विष्णु की जान बची और सीएससी पर मौजूद डॉक्टर ने ई एमटी रोहित की सराहना की और कहां बेटा ...

आजमगढ़।आशा संगीनियों ने बकाया मानदेय भुगतानऔर अन्य मांग सहित को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आशा संगीनियों ने बकाया मानदेय भुगतानऔर अन्य मांग सहित को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची बड़ी संख्या में आशा संगिनीयो ने बकाया मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। जिलाध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि 2005 से हम बहने सरकार की समस्त योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दी।लेकिन आज सरकार हमारे सभी कार्य का श्रेय आंगनबाड़ी को देकर हम बहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आशा संगीनियों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि हमें राज्य कर्मचारी कर दर्ज़ा मिले और किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। समस्त आशा बहनों का आभा कार्ड बनाने व सन 2018 से ...

भदोही।अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभोली विकास खंड कार्यालय में प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक। निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का दिन निर्देश। ग्राम प्रधान अधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत से हुए अभिभूत बोले मेरे स्तर की जो भी सेवा हो मुझे बताएं। शरद बिंद भदोही/अभोली । अभोली ब्लॉक के विकासखंड कार्यालय अभोली व निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे उर्जा मंत्री तथा प्रभारी मंत्री भदोही एक शर्मा का गॉड ऑफ़ ऑनर देकर तथा तिलक और फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। ब्लॉक कार्यालय में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख अबोली के साथ संयुक्त वार्ता की गई तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे राशन कार्ड ,वृद्धा, विधवा...

शाहजहाँपुर।“रक्तदान महादान” — एसपी शाहजहाँपुर ने किया शिविर का शुभारंभ, जनता से बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
“रक्तदान महादान” — एसपी शाहजहाँपुर ने किया शिविर का शुभारंभ, जनता से बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील। शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के सौजन्य से आयोजित भव्य “रक्तदान शिविर” का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों एवं आमजन से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि “रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है। पुलिस विभाग सदैव समाजहित एवं मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए सेवा कार्यों में सहभागी रहता है। सभी नागरिकों को भी मानव सेवा हेतु ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना ...

बलिया।बागी बलिया स्थापना दिवस पर दी गई शुभकामनाएं, जनपद के महान विभूतियों को किया नमन।

उत्तर प्रदेश, बलिया
बागी बलिया स्थापना दिवस पर दी गई शुभकामनाएं, जनपद के महान विभूतियों को किया नमन।  संजीव सिंह बलिया। महर्षि भृगु की तपोभूमि और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणास्थली कही जाने वाली बागी बलिया की स्थापना दिवस पर आज जिलेभर में श्रद्धा और गौरव का माहौल रहा। 1 नवंबर 1879 को अस्तित्व में आए जनपद बलिया की ऐतिहासिक विरासत को स्मरण करते हुए लोगों ने अपने पुरखों के बलिदान और योगदान को नमन किया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, नगरा बलिया के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह (तेगा) एवं मंत्री राजीव नयन पाण्डेय ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहां से मंगल पांडेय, चित्तू पांडेय जैसे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन को चुनौती दी और स्वतंत्रता की ज्योति जगाई। यही धरती राजा बलि की राजधानी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, डॉ. हजारी प्रसाद द्विवे...