बलिया।उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र नगरा में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड नगरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई। विद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित इस अवसर पर कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्रों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन किया और देश की एकता, अखंडता एवं समृद्धि की रक्षा के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहेंगे और जब भी देश को उनकी आवश्यकता होगी, अपने प्राणों की आहुति देने में भी पीछे नहीं हटेंगे।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे...
