बरेली /छात्र ने गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने को फैक्ट्री में डाला डाका गार्ड के देख लेने पर गला घोंटकर कर दी उसकी हत्या।
छात्र ने गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने को फैक्ट्री में डाला डाका गार्ड के देख लेने पर गला घोंटकर कर दी उसकी हत्या।
बरेली / छात्रों में इस समय अपना स्टेट्स कायम रखने के लिए एक प्रेमिका रखने का भी क्रेज चल रहा है अब जब प्रेमिका है तो उसके खर्चे भी उठाने पड़ेंगे जिसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती बस यही जरूरत छात्रों को क्रिमिनल बना रही है ऐसा ही मामला बरेली पुलिस ने खोला जिसमें एक 20 वर्षीय छात्र ने अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने को एक फैक्ट्री में डाका डाला जहां के गार्ड ने उसे देख लिया जिस पर उसने गार्ड की गला दबाकर हत्या कर दी और लूटे गए पैसे से अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करवाई यह खुलासा छात्र ने पकड़े जाने के बाद किया ।
बरेली पॉलिटेक्निक कॉलेज का 20 वर्षीय छात्र, अशुतोष कुमार उर्फ आशु ने एक बिस्कुट फैक्ट्री के गार्ड की हत्या कर दी. यह हत्या उसने चोरी छुपाने और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए की...








