अतिवृष्टि और जलभराव को देखते हुए जौनपुर के सभी स्कूल 5 अगस्त को रहेंगे बंद।
जौनपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसा एवं कक्षा 1 से 8 तक के इंटरमीडिएट स्तर के सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा।
जारी आदेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

