Thursday, December 18

Author: Satyarath Staff

बदायूँ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 109 जोड़ों का हुआ विवाह सम्पन्न बदायूँ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह समारोह का ब्लॉक अम्बियापुर में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में कुल हिंदू जोड़े 101 एवं मुस्लिम 08 जोड़े इस प्रकार कुल 109 जोड़ों का विवाह एवं निकाह मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।   मुख्य अथिति बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है और यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सरकार का अभिनव प्रयास है। गरीबों को केंद्र में रखकर संचालित की गई है। इस योजना अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी धर्म के लोगों को सम्मिलित किया जाता है और सम्मिलित जोड़ो का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के बारहवें मुकाबले में जीत आर्ट इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में बारहवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की ही दो टीमों आर्ट-11 तथा यूथ-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोर किए। आर्ट-11 की टीम ने जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 रन बनाए और जीत अपने नाम कर ली। 35 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 54 रन बनाने वाले आर्ट-11 के खिलाड़ी डॉ नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने विपक्षी टीम को 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया। खेल की बेहतरीन एवं प्रभावशाली कमेंट्री डॉ आलो...

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा से 10 बीएलओ को लॉटरी के माध्यम से चयनित नाम किए घोषित 20 बीएलओ को मोबाइल फोन तथा 10 बीएलओ को दिया जाएगा कैश प्राइज शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव   जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को मोबाइल फोन एवं कैश प्राइज देकर प्रोत्साहित किया गया था। इसी क्रम में 4 दिसंबर को फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलाधिकारी ने 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ में से लॉटरी द्वारा चयनित नामों की घोषणा की। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवम्बर तक कुल 712 बीएलओ ने अपना कार्य 100% पूर्ण किया, जिनमें से 20 बीएलओ...

शाहजहांपुर।ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
ग्यारहवें दिन यूथ इलेवन और एसएसएमवी इलेवन ने बिखेरा जलवा। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन बेहद खास एवं ज़रा हटकर रहा। वजह यह रही कि आज प्लेग्राउंड पर चार टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज दो मैचों का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम यूथ-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की टीम एसएसएलसी-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया। एसएसएलसी-11 की टीम ने जवाबी पारी में यद्यपि बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य के दबाव में यह टीम सारे ओवर नहीं खेल सकी और 12.3 ओवर में 93 रन बनाकर आलऑउट हो गई। नतीज...

शाहजहांपुर।बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार के ‘100 दिवसीय अभियान’ में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी पेस संस्था। शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  भारत को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार के दृढ़ निश्चय और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक साल पूरे होने के मौके पर पेस संस्था ने शाहजहांपुर से बाल विवाह के खात्मे के लिए शुरू हुए ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी विभागों व एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय से काम करने का संकल्प दोहराया। पेस संस्था जिले में बाल विवाह के खात्मे के लिए जमीन पर काम कर रहा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक साल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में इस ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उस पूरे परिवेश को ध्वस्त करना है जो बाल विवाह के फ...

बदायूँ।मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मूँगफली, तिल, मूँग व उरद खरीद हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किये गये 07 दलहन तिलहन कय केन्द्र बदायूँ। प्राईस सपोर्ट योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में जिलाधिकारी द्वारा कृषक हित में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पी०सी०एफ० के 02. पी०सी०यू० के 04 व यू०पी०एस०एस० के 01 कुल 07 दलहन तिलहन केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं, जिन पर उर्द, मूग, तिल व मूँगफली की खरीद की रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सहकारी संघ लिं० केन्द्र मोहनपुर, बी-पैक्स उसहैत, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट बिचपुर, बी-पैक्स रिसौली एट मोहम्मदपुर, कय-विक्रय सहकारी समिति लि० उझानी एट मिर्जापुर, बी-पैक्स चितौरा एट अलापुर व बी-पैक्स म्याऊँ पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त दलहन तिलहन केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन पर अब तक कुल 130.00 कु० की खरीद हो चुकी है। कृषक बन्धु अपनी उपज संबंधित दल...

शाहजहांपुर।स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
स्मार्ट रोड एवं सर्किट हाउस निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण हाई-टेक सर्किट हाउस निर्माण में गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष बल शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज निर्माणाधीन पलिया बाईपास पुल से सुभाष नगर के स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली सर्विस रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड से चढ़ने और उतरने के लिए सर्विस रोड निर्माण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के साथ प्राथमिकता पर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने स्मार्ट रोड पर सुरक्षा और यातायात सुगमता के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने स्मार्ट रोड पर स्थापित लाइटिंग, फुटपाथ के किनारे बैठने की कुर्सियों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं संपूर्ण रख-रखाव के कार...

शाहजहांपुर।प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
प्रदेश सरकार दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु उद्यमियों को दे रही है प्रोत्साहन शाहजहांपुर: योगेंद्र यादव  उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, जिसका देश के सकल दुग्ध उत्पादन में लगभग 16 प्रतिशत योगदान है। प्रदेश में संगठित क्षेत्र द्वारा मार्केटेबल सरप्लस दुग्ध का लगभग 10 प्रतिशत दुग्ध ही प्रसंस्कृत किया जा रहा है, जबकि भारत का औसत दुग्ध प्रसंस्करण लगभग 17 प्रतिशत है। प्रदेश में दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता एवं दुग्ध के मार्केटेबल सरप्लस की मात्रा में बड़ा अन्तर विद्यमान है, जिसका दोहन करने के लिये इस क्षेत्र में नवीन उद्योगों में निवेश की प्रचुर सम्भावना है। बदलते परिवेश में जहाँ एक ओर जनमानस सन्तुलित पोषण की आवश्यकताओं के प्रति सजग है एवं लोगों की प्रयोज्य आय (क्पेचवेंइसम पदबवउम) में वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धित उत्पादों के वि...

भारत ने बनाया बड़ा रक्षा कीर्तिमान, DRDO ने 800 किमी/घंटा की रफ़्तार पर सफल रॉकेट-स्लेड टेस्ट किया

दिल्ली, राष्ट्रीय
भारत ने बनाया बड़ा रक्षा कीर्तिमान, DRDO ने 800 किमी/घंटा की रफ़्तार पर सफल रॉकेट-स्लेड टेस्ट किया नई दिल्ली। भारत ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। DRDO ने लड़ाकू विमान के इजेक्शन (भागने) सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें 800 किमी प्रति घंटा की नियंत्रित गति पर कैनोपी टूटने से लेकर पायलट की सुरक्षित रिकवरी तक सभी अहम सुरक्षा पैरामीटर सफल रहे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसी उन्नत टेस्टिंग क्षमता देश में ही मौजूद है। यह परीक्षण चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) के रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (RTRS) सुविधा में किया गया। इसमें LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) के आगे के हिस्से को डुअल-स्लेड सिस्टम पर कई रॉकेट मोटर्स की मदद से ...

चंडीगढ़ में गैंगवार की आंच तेज—लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार के बीच टकराव के बीच पैरी की हत्या पर नए आरोप उभरे

दिल्ली
चंडीगढ़ में गैंगवार की आंच तेज—लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार के बीच टकराव के बीच पैरी की हत्या पर नए आरोप उभरे दिल्ली।चंडीगढ़ में सेक्टर-26 के टिंबर मार्केट में सोमवार रात हुई इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है। हत्या के 24 घंटे के भीतर विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ब्रार का एक कथित ऑडियो संदेश सामने आया है, जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई पर पैरी को “झांसे में बुलाकर मरवाने” का गंभीर आरोप लगाया है। यह दावा उस फेसबुक पोस्ट के बाद आया है, जिसमें पैरी की हत्या को दुबई में मारे गए सिप्पा की मौत का बदला बताया गया था। दोनों दावों की पुलिस सत्यता जांच रही है। पुलिस के अनुसार पैरी को उसके ही साथ बैठे व्यक्ति ने SUV में पहली गोली मारी और थोड़ी दूर पीछे चल रहे वाहन में आए हमलावर ने दोबारा फायरिंग कर उसकी मौत सुनिश्चित की। मौके से 10 से अधिक खोखे मिले हैं। वारदात में इस्...