शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खन्नौत एवं गर्रा नदी के बढ़े जलस्तर का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बरेली मोड़ तथा आवास विकास सहित अन्य स्थलों से स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जल स्तर की स्थिति एवं भारत से प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाव, गोताखोर एवं खाने-पीने की सामग्री का पर्याप्त वितरण होता रहे। बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुविधा अथवा अन्य आवश्यक सुविधा मिलती रहे यह सुनिश्च...









