Friday, December 19

Author: Sharad Bind

भदोही।अभोली ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बुलाई गई बैठक।

भदोही।अभोली ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बुलाई गई बैठक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभोली ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बुलाई गई बैठक।  बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। शरद बिंद/ भदोही।  भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय गुवाली स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी शाहिना महमूद के नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सीडीपीओ ने अति कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया और सही तरीके से फील्ड में जाकर पात्र लाभार्थियों और अति कुपोषित बच्चों का डाटा फीड करें। इसमें किसी तरह के हिलाहवाली और लापरवाही की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।इस दौरान अंकित सिंह,मंजू यादव,सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा, कुसुम, जय देवी बिंद,सुमन आदि लोग...
भदोही।8 वार्षिक कक्षा 2 के छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म छात्रा की हालत खराब कार्यवाही में ड्यूटी पुलिस।

भदोही।8 वार्षिक कक्षा 2 के छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म छात्रा की हालत खराब कार्यवाही में ड्यूटी पुलिस।

उत्तर प्रदेश, भदोही
8 वार्षिक कक्षा 2 के छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म छात्रा की हालत खराब कार्यवाही में ड्यूटी पुलिस। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने दिखाई मानवता बच्ची को इलाज के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल। शरद बिंद/भदोही। भदोही, सुरियावां। सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 8 वर्षीय कक्षा दो की छात्रा के साथ रेप करके घटनास्थल अबरना पुल के पास आरोपी छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को खोजते हुए परिजन पहुंचे तो घटना देखकर हतप्रभ रह गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को इलाज के लिए दुर्गागंज सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद थानाध्यक्ष   अजीत श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं कार्यवाही में जुट गए। सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्ष...
भदोही।जयगुरुदेव आश्रम पर जुटे प्रेमी,विधिवत मनाई गुरुपूर्णिमा।

भदोही।जयगुरुदेव आश्रम पर जुटे प्रेमी,विधिवत मनाई गुरुपूर्णिमा।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जयगुरुदेव आश्रम पर जुटे प्रेमी,विधिवत मनाई गुरुपूर्णिमा। शरद बिंद/ भदोही। भदोही जिले में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर विभिन्न स्थानों से आए सत्संगी प्रेमियों ने जयगुरुदेव आश्रम चकपड़ौना पर गुरु महाराज का विधिवत पूजन,सत्संग व उसके उपरांत भोजन प्रसाद वितरण किया।जनपद के सत्संगी प्रेमी प्रातः ही आश्रम पहुंचकर प्रांगण में स्थित मंदिर की साफ-सफाई में लग गए ततपश्चात प्रेमियों के एकत्रीकरण पर संस्थाध्यक्ष श्रद्धेय पंकज जी महाराज के निर्देशानुसार शब्द स्वरूप परम् संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की अमरवाणियों को सत्संगी जनों को सुनाया गया और उसे जीवन में अनुकरण करने हेतु कहा गया।जनपद अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर मौर्य के मथुरा कार्यक्रम में जाने के कारण कार्यक्रम का संयोजन जगन्नाथ मौर्य और जयकुमार ने किया।उपस्थित प्रेमियों को डॉ.विजय श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि- गुरु पूर्णिमा के पर्व का आदिकाल स...
भदोही।भूमाफियाओं द्वारा तालाब की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण।

भदोही।भूमाफियाओं द्वारा तालाब की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भूमाफियाओं द्वारा तालाब की जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण। शरद बिंद/ भदोही। दुर्गागंज ।दुर्गागंज बाजार में अति प्राचीन तालाब जिसे शासन द्वारा आदर्श अमृत सरोवर के रूप में चयनित भी कर लिया गया है जिसका कार्य अभी प्रगति पर है राजस्व विभाग की अनदेखी कहा जाए या राजस्व विभाग की सह कहा जाए दुर्गागंज बाजार के विक्रम भोजवाल, सुभाष भोजवाल और विकास भोजवाल के द्वारा तीन शेड के अंदर ही अंदर पक्की दीवाल खड़ा करके कब्जा कर लिया गया है इन लोगों को शासन द्वारा पहले से कई जगहों पर पट्टा भी मिला है फिर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।इस संबंध में दुर्गागंज बाजार निवासी संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री समन्वित एकीकरण प्रणाली(आई जी आर एस) पर शिकायत दर्ज कर अतिक्रमण खाली करने की मांग की है ।इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मसूधी विंध्यवासिनी पांडे से पूछा गया था उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की श...
भदोही।एचआरपी डे पर 40 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

भदोही।एचआरपी डे पर 40 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
एचआरपी डे पर 40 गर्भवती महिलाओं का किया जांच । 15 गर्भवतियों में पाई अधिक खतरा की अवस्था। ई रूपी जेनरेटेड वाउचर से 24 महिलाओं का निशुल्क कराया गयाअल्ट्रासाउंड।  वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए  शरद बिंद/ भदोही। दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में बुधवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गुरुवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 40 गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 40 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 15 महिलाओं में...
भदोही।बाल विकास परियोजना की ओर से लगाया गया ईकेवाईसी कैंप। 

भदोही।बाल विकास परियोजना की ओर से लगाया गया ईकेवाईसी कैंप। 

उत्तर प्रदेश, भदोही
बाल विकास परियोजना की ओर से लगाया गया ईकेवाईसी कैंप।  कैंप में 15 महिलाओं का फेस कैप्चर और ईकेवाईसी किया गया। शरद बिंद/ भदोही  भदोही,अभोली । अभोली ब्लॉक के गंगारामपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा के नेतृत्व में केवाईसी के लिए कैंप का आयोजन किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनी पांडे ने पोषण ट्रैकर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों का ई केवाईसी के लिए फेस कैप्चर किया गया ।इस दौरान कुल 15 ई केवाईसी की गई ।इस मौके पर निशा देवी, अर्चना देवी,शिव प्रकाश, अजय कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।...
भदोही।शिक्षकों और स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।

भदोही।शिक्षकों और स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
शिक्षकों और स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक। शरद बिंद भदोही।अभोली। अभोली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मसुधी मंगल वार स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल चलो अभियान के लिए रैली निकाल कर ग्रामीण व अभिभावकों को जागरूक किया गया इस दौरान रैली विद्यालय से होकर मसूदी गांव के अलग-अलग बस्तियां में बच्चे हाथों में बैनर और तख्तियां लिखकर नारे लगाते हुए चल रहे थे आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे , पढ़ी-लिखी लड़की घर की रोशनी आदि नारे लगा रहे थे इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ला, वीरेंद्र कुमार पांडे अनिल कुमार बिंद,शेष कला, अभिषेक अभिषेक पांडे आदि लोग मौजूद रहे।...
भदोही।मोहर्रम के 11वीं पर निकल गया ताजिए का जुलूस। 

भदोही।मोहर्रम के 11वीं पर निकल गया ताजिए का जुलूस। 

उत्तर प्रदेश, भदोही
मोहर्रम के 11वीं पर निकल गया ताजिए का जुलूस।  मेले का हुआ आयोजन मेले में युवक, यूतियां, महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग लोगों ने उठाया मेले का लुत्फ। शरद बिंद/भदोही  भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के घटमापुर गांव से मोहर्रम के 11वीं पर 2 ताजिया का जुलूस निकाला गया । पुलिस बल मौजूदगी में ताजियों को शांतिपूर्ण तरीके से कर्बला में ले जाकर दफन किया गया।इस दौरान भारी संख्या में अकीकत मंद लोगों ने ताजिया उठाकर कर्बला तक पहुंचे या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते हुए आ रहे थे इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब भी देखने मिली भारी संख्या में हिंदू समुदाय की महिलाएं भी ताजिए के पास पहुंचकर बच्चे का माता ताजिया से छुए कर आशीर्वाद और मन्नतें भी मांगती नजर आई और बुर्के के अंदर भी महिलाएं सेल्फी लेती नजर आई मेले में गुजिया, जलेबी, चाट पकौड़े,बच्चों के खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन के समान के भी ठेले लगाए गए इस दौरान जलेबी और गुजि...
भदोही।शान्ति पूर्ण तरीके से ताजिया कर्बला में किया गया सुपुर्द ए खाक।

भदोही।शान्ति पूर्ण तरीके से ताजिया कर्बला में किया गया सुपुर्द ए खाक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
शान्ति पूर्ण तरीके से ताजिया कर्बला में किया गया सुपुर्द ए खाक। 11 कर्बला में 27 ताजिया को किया दफन। शरद बिंद भदोही,दुर्गागंज ।दुर्गागंज थाना क्षेत्र में रविवार को प्रशासन रहा हाई अलर्ट मोड पर जिसके क्रम में कल 11 कर्बलाओं पर 27 ताजियों को भिन्न-भिन्न कर्बलाओं पर ठंडा किया गया कोई घटना न हो इसके लिए 72 स्थान पर प्रशासनिक कैमरा भी लगाया गया सभी कर्बलाओं और ताजियों पर होमगार्ड और पुलिस बल तैनात रहे उप निरीक्षक क्षेत्र में चक्रमण करते रहे मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया दर्जनों की संख्या में ताजिया निकाला गया भारी संख्या में अकीकतमंद लोग शामिल रहे ताजिया को चौक से उठाकर मानीडीह, बीरा पुर , गड़ौरा,भागीरथी आदि स्थानों पर ताजिया लेकर पहुंचे इस दौरान कई जगह पर मेले का भी आयोजन किया गया ताजिया ले जाते समय भारी संख्या में अकीदतमंद लोग या हुसैन या हुसैन के नारे लगा रहे थे ,या हुसैन जिंदाबाद ,य...
भदोही।दुर्गागंज थाने के क्षेत्र में युवक को बुलाकर नकदी और मोबाइल छीना।

भदोही।दुर्गागंज थाने के क्षेत्र में युवक को बुलाकर नकदी और मोबाइल छीना।

उत्तर प्रदेश, भदोही
दुर्गागंज थाने के क्षेत्र में युवक को बुलाकर नकदी और मोबाइल छीना। नंगा कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी। शरद बिंद  भदोही,दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना क्षेत्र में जौनपुर जिले के दो युवकों के साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल और जेवर छीनने के बाद उन्हें बेइज्जत कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कमासिन, थाना मीरगंज, जौनपुर निवासी आदर्श पाल और यासिन अली ने बताया कि गाँव के ही सुशील सोनी ने 4 जुलाई को फोन कर उन्हें दुर्गागंज बुलाया। सुशील ने कहा कि वह जरूरी काम से दुर्गागंज आया है और लौटने में फँस गया है। पीड़ितों के अनुसार जैसे ही दोनों दुर्गागंज पहुँचे, पहले से मौजूद 8-10 लोग पहले से घात लगाकर खड़े थे। दोनों को देखते ही आरोपियों ने चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनसे एक Nothing फोन और एक iPhone, करीब तीन हजार रुपये नकद, चाँदी की अंगूठी और चै...