Wednesday, December 17

भदोही में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत  के विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन।

भदोही में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत  के विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन।

भदोही,ज्ञानपुर।विकास खंड ज्ञानपुर के बी पैक्स रमईपुर में इफको नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको डेलीगेट भदोही राजेंद्र कुमार सिंह थे। इस अवसर पर बी पैक्स रमईपुर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, बी पैक्स रोही पिलखुना अध्यक्ष प्रेम स्वरूप तिवारी, ग्राम प्रधान दशरथपुर प्रदीप त्रिपाठी, ग्राम प्रधान पिलखुना विनोद कुमार मिश्र, और रमईपुर सचिव बालमुकुंद सिंह उपस्थित रहे।

क्षेत्र अधिकारी इफको भदोही विमल कुमार जायसवाल ने किसानों को फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस के उपयोग विधि व लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो डीएपी का 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज शोधन और 5 मिलीलीटर प्रति लीटर जड़ शोधन के लिए प्रयोग करें, फिर आधा घंटा सुखाकर बुवाई करें। फसल में पत्तियां आने पर नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी का 4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। धान में जिंक की कमी होने पर नैनो जिंक 1-2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के साथ प्रयोग करें। नैनो उर्वरकों से लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी।

आगामी रबी सीजन में गेहूं, सरसों, और आलू की फसलों में नैनो डीएपी से बीज शोधन और दानेदार डीएपी की मात्रा आधी करने की सलाह दी गई। किसानों को सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया, और जल विलय उर्वरकों की भी जानकारी दी गई। इफको डेलीगेट ने संतुलित उर्वरक उपयोग और भारत सरकार की सब्सिडी के बारे में बताया। प्रगतिशील किसान विनोद कुमार मिश्र ने नैनो उर्वरकों से गेहूं और धान में लागत कम होने व उत्पादन बढ़ने का अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम में एसएफए हॉटस्पॉट विकास यादव, प्रगतिशील किसान जयनारायण मिश्र, छोटेलाल शुक्ल, राधेश्याम तिवारी, बनवारी यादव सहित 80 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। यह गोष्ठी किसानों में नैनो उर्वरकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *