
विधवा की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास
लालगंज आजमगढ़।जिले की देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव में एक विधवा के घर को दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा । विधवा ने लालगंज पुलिस चौकी पर लगाया गुहार । पुलिस चौकी प्रभारी ने भगाया । इसके बाद विधवा ने देवगांव कोतवाली पहुंच कर आरोप लगाया कि दबंगों द्वाराअपने घर के पीछे की दीवार तोड़कर मेरे घर को कब्जा करने की जानकारी कोतवाल देवगांव को दी । दबंगों द्वारा की जा रहे कब्जे की जानकारी होते ही कोतवाल देवगांव ने तत्काल पुलिस फोर्स भेज कर दीवार तोड़कर दरवाजा लगाने की कोशिश कर रहे दबंगों को दरवाजा न लगाने की हिदायत देते दीवाल तोडने का कार्य बन्द करा दिया गया । पुलिस ने दबंग को हिदायत दिया कि बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश तक विधवा के घर मे दरवाजा नही खोला जायेगा।
