
विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ लोसेसं ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग रखी ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। लोकतंत्र सेनानी संगठन के सदस्यों की एक आपात बैठक नगरा कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान की दुर्घटना में मरे सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सरकार से भी अनुरोध किया गया कि वह मृत यात्रियों के परिवार जनों को तत्काल समुचित सहायता उपलब्ध कराए तथा घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राघव जी गुप्ता तथा संचालन डॉ सुरेश तिवारी ने किया। डॉ रमाशंकर गुप्ता, स्वतंत्रदेव सिंह,छविनाथ सिंह, कमला शर्मा, भूलोटन वर्मा, केश्वर नाथ पांडेय, शिवप्रकाश पांडेय, गुलाब तेली,राज ऋषि सिंह, शंभूनाथ मिश्रा,मणिराम मिश्र इत्यादि सेनानी साथी उपस्थित रहे।

