बदलापुर में रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक के घर से 40 लाख के जेवरात व 4 लाख नकदी चोरी।
जौनपुर।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा मुकुंद गांव में बीती रात एक चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 4 लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के वक्त चोरों ने परिवार के सभी सदस्यों को उनके कमरों में बंद कर दिया था। जानकारी के अनुसार, चोर घर के पीछे की ओर से दाखिल हुए और सोते समय सभी कमरों के दरवाज़ों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने अलमारियों और बक्सों को तोड़कर आभूषण और नगदी चोरी कर ली।
पीड़ित राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है। चोरों ने दरवाज़ों की सिटकनी लगाकर, रस्सियों से बांधकर सभी को आंगन में निकलने से रोक दिया था। जब घर के लड़कों को कुछ आहट हुई तो खिड़की से झांककर देखा, जिससे एक चोर भागते हुए नजर आया। चोर सामान लेकर छत के रास्ते से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही बदलापुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा , “कि हम पूरी रात बंधक बने रहे, चोर सबकुछ समेट ले गए, हमारी मेहनत की पूंजी चली गई,” उन्होंने प्रशासन से घटना की जल्द खुलासा करने की मांगकी है। पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।

