Thursday, December 18

जौनपुर।चैन छिनैती करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा।

चैन छिनैती करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा।

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चैन छिनैती की वारदात का पुलिस ने महज छह घंटे में सफल अनावरण करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पीली धातु की छीनी हुई चैन और चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ भौराजीपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक संदिग्ध मोटरसाइकिल से भौराजीपुर की ओर आ रहे हैं।

पुलिस ने भौराजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी की। थोड़ी ही देर में एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने की कोशिश में गिर पड़ा, जिससे वह मोटरसाइकिल के नीचे दब गया, जबकि पीछे बैठा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शमशेर अली पुत्र शेर अली, निवासी बदलापुर पड़ाव, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका फरार साथी अबू माबिया पुत्र सरफराज, निवासी सिद्दीकपुर कांशीराम आवास, थाना सरायख्वाजा है। दोनों ने दोपहर में चौकी सिपाह अंतर्गत मानीचौक के पास एक महिला से चैन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

चोरी की गई मोटरसाइकिल से चैन बेचने के इरादे से शहर जा रहे थे। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस द्वारा बरामदगी में एक सोने की छीनी हुई चैन,एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल शामिल है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक धनंजय राय, रामप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल पंकज पुरी, सत्यप्रकाश सिंह एवं कांस्टेबल राजनारायण यादव।

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *