
अनियंत्रित कार ने विद्यालय जा रही दो साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर,मौत
लालगंज ( आजमगढ ) वाराणसी । आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अछिछी गांव के समीप साइकिल से विद्यालय जा रही दो छात्रा को चार पहिया वाहन ने रौद दिया। जिसमे दोनों छात्रा की मौत । देवगांव कोतवाली के खनियरा ( आहिल ) गांव निवासिनी आंचल यादव 22 वर्ष व अंशिका यादव 20 वर्ष निवासी ( कूड़ेभार ) खनियरा दोनो सोमवार की सुबह लगभग 8 .30 बजे श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कालेज मईखरगपुर साइकिल से बीएसी तृतीय वर्ष की जिलोजी ( जन्तु शास्त्र ) व बाटनी ( वनस्पति विज्ञान ) प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थी। कि आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार कार ने दोनो को रौद दिया । जिससे आंचल की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अंशिका यादव गम्भीररूप से घायल हो गयी । स्थानीय लोगो की मदद से सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया । जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व गम्भीरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी । जहां आंचल की मां दहाडे मारकर रो रही थी वही तीनो बहने रो रो कर बेहाल हो जा रही थी । पुलिस ने आंचल के शव को घटना स्थल से पोर्स्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया । जब कि गम्भीररूप से घायल अंशिका के शव को सौ सैय्या सयुक्त चिकित्साल रखा गया था।जहां सूचना पर पहुंची मां रुमाली देवी बहन सुमन यादव रो रो कर बेहाल हो जा रही थी । जहां पर पहुंची गम्भीरपुर पुलिस ने अंशिका के शव को कब्जे मे लेकर पोर्स्टमार्टम हाऊस के लिए भेज दिया । मृतका अंशिका अपने तीन बहन पूनम , सुमन व सुनील यादव भाई जिसमे मृतका तीसरे स्थान पर थी भाई सुनील यादव सबसे छोटा है।पिता बनारस मे रहकर लोहा का कार्य करता है। वही आंचल यादव चार बहनो ममता ,महिमा, करिश्मा मे सबसे छोटी थी । पिता मुबंई मे रहकर नौकरी करते है।थाना अध्यक्ष गंभीरपुर ने बताया कार व चालक कब्जे में है ।
