
बदायूं के उसावां सी एच सी पर बरेली की संस्था ने तंबाकू निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया संदेश।
बदायूं ।जनपद के उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज जनपद बरेली की आरोही संस्कृतिक संस्था द्वारा तंबाकू निषेध कार्यक्रम पर आधारित नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसवां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरोही संस्कृतिक संस्था बरेली द्वारा सामुदायिक पर तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक एक प्रभावी माध्यम है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। आरोही संस्कृतिक संस्था बरेली द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय है, और इससे निश्चित रूप से समुदाय में तंबाकू निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान डॉ राहुल सिद्धार्थ, डॉक्टर पीयूष गौतम राजीव शैलेन्द्र सुशील कुमार उषा विजय मोहित।

