Friday, December 19

आजमगढ़।बकरीद के आड़ में न होने पाए गोवंश की हत्या : चंदन

बकरीद के आड़ में न होने पाए गोवंश की हत्या : चंदन

बिलरियागंज के साहबुद्दीनपुर के वायरल वीडियो पर कार्रवाई न होने से बढ़े हौसले : गौरव

विश्व हिन्दू परिषद्/गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ ने बकरीद के पूर्व गोवंश सुरक्षा पर उठाए सवाल

उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़। बढ़ते गोवंश तस्करी और हत्याओं की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद्/गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में सात सूत्री मांग पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मांग की कि बकरीद पर्व के पूर्व ही इन बिन्दुओं को अमल में लाया जाए और तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए।

 जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहाकि गोवंश रक्षा-राष्ट्र रक्षा हमारा संकल्प है। ऐसे में आगामी बकरीद से पूर्व गोवंश हत्या व गोवंश तस्करी के रोकथाम हेतु कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं। इसी को लेकर आगामी बकरीद पर गोवंश की तस्करी और हत्या को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन जनपद स्तर पर गोकशी करने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें बंद कराये, आज़मगढ़ में पूर्व में संलिप्त गोवंश तस्कर और हत्यारों को चिन्हित करते हुए नज़र रखी जाये और उचित कार्यवाही की जाए, बकरीद पर देखने को मिलता है कि पशुओं को ले जाने, ले आने के लिए प्रशासन सीमाओं में ढील देता है, इसी में गोवंश की तस्करी होती है, जनपद की सीमाओं को सील करते हुए रात को पेट्रोलिंग और चौकसी और बढ़ाई जाये। जिन थानों और थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र के अंदर गोकशी और हत्या होती है, उनपर उचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। जो लोग गोवंश तस्करी और हत्या किये हुए है और उन पर पूर्व से कई मुक़दमे दर्ज है उन्हें चिन्हित करते हुए जिला बदर किया जाए।

 वहीं प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहाकि हमारी सनातन संस्कृति गोवंश पर आधारित है। इसके बावजूद गोवंश की तस्करी दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी हाल ही में बिलरियागंज के साहबुद्दीनपुर के एक वायरल वीडियो में तीन लोग निर्ममता पूर्वक पशुवध करके धारदार हथियार लहराते हुए दिखे थे, उक्त वीडियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस को अवगत कराया गया था किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। इप कृत्यों से ऐसे पशु वध करने वालों के हौसले बुलंद हैं, और वे बकरीद में भी ऐसे कृत्यों को पुनः करके हिन्दू जनभावनाओं को ठेस पहुंचा सकते है। श्री रघवंशी ने सार्वजानिक स्थानों पर तथा मन्दिर के पास पशुओं की हत्या ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाये, गोवंश जो सड़कों पर बाहर घूम रहे है उन्हें सरकारी गौशालाओं में पहुंचा कर इनकी रक्षा किया जाना नितांत आवश्यक है।

 इस अवसर पर कुंवर गजेंद्र सिंह, दिनेश साहनी, संतोष गुप्ता, शशांक तिवारी, राजन गुप्ता, प्रशांत सिंह, कैप्टन ईष्टदेव सिंह, हरेंद्र मौर्या, गौतम बरनवाल, रितिक सिंह, राजेश गौंड, चंदन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *