
साइड न देने पर टेम्पो चालक को मार दी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार तमंचा और बाइक बरामद
जौनपुर। केराकत कस्बे में टैम्पो चालक को गोली मारने की घटना का पुलिस ने अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
घटना 29 मई को हुई थी जब टैम्पो चालक प्रदीप यादव निवासी चेवार पैठहा, थाना देवगांव आजमगढ़ को साइड देने के मामूली विवाद में गोली मार दी गई थी। घायल चालक की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
केराकत पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मेंहदीतला निवासी मुकेश सोनकर, नरहन निवासी वकील सोनकर और देवकली निवासी करन सरोज शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय की टीम ने मुकेश सोनकर के कब्जे से .32 बोर का तमंचा, एक फायर किए कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं वकील सोनकर के पास से घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल (UP 65 BW 7298) बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया कि टैम्पो से उसके जीजा संदीप को टक्कर लग गई थी। विवाद बढ़ा तो उसने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदीप से झगड़ा किया, इसी दौरान गोली चल गई।मुख्य आरोपी मुकेश पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान मामले में केराकत थाना में बीएनएस की धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 141/2025 दर्ज की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक विजयशंकर यादव, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह सहित कई हेड कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

