
कंपोजिट विद्यालय भीखा छपरा के छात्रों में आत्मविश्वास की नई उड़ान, समर कैंप मे दिख रहा दम
संजीव सिंह बलिया!बैरिया:गर्मी की छुट्टियों में भी छात्र छात्राओं की सीखने की ललक को पंख मिल रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र बैरिया के कम्पोजिट विद्यालय भीखा छपरा में चल रहे समर कैंप्स में बालक व बालिकाओं ने न केवल रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, बल्कि आत्मरक्षा, योग आत्म रक्षा साइबर क्राइम और स्वावलंबन जैसी गतिविधियां सिखाई गईं।छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास से भाग लिया। कैम्प के प्रतिभागी एवं संचालक गड़ मिलकर समर कैंप को सफल और स्मरणीय बनाने में जुटे हुए हैं।

