
चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, 30 वर्ष से अधिक पुराने गांवों की चकबंदी प्रक्रिया शीघ्र समाप्त करने के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में 27 मई 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मा० चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक पुराने गांवों में अंतिम अभिलेख तैयार कर चकबंदी प्रक्रिया को शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए। ग्राम वेल्छा एवं नेवादा के अंतिम अभिलेख जून माह में पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चकबंदी की प्रक्रिया ग्रामीण कृषकों की सहभागिता से ही संपादित की जाए तथा स्थल पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
नव प्रसारित गांवों में चकबंदी कार्यों को चकबंदी आयुक्त द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने पर बल दिया गया। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में जनपद के 97 गांवों में चकबंदी कार्य किया जाना है, जबकि मात्र 60 लेखपाल ही उपलब्ध हैं।
इस पर जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थानांतरण सत्र में अतिरिक्त लेखपालों की तैनाती हेतु चकबंदी आयुक्त को अनुरोध पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।बैठक में संबंधित अधिकारियों को चकबंदी कार्यों में गति लाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा कृषकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।

