ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की पूण्यतिथि 27 मई को
आजमगढ़।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बाबू बालेश्वर लाल 38 वी पुण्यतिथि 27 मई दिन मंगलवार को जिलामुख्यालय पर ट्रेज़री ऑफिस के सामने तमसा प्रेस क्लब के हाल में 10 बजे मनाई जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकारिता विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। गोष्ठी में पत्रकारिता क्षेत्र व एसोसिएशन के प्रति समर्पित पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन आईं पी एस होगे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों सदस्यों एवं सभी पत्रकारों से गोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील किया है।
