Wednesday, December 17

जौनपुर।डॉ. आलोक गुप्ता को भूटान में मिला ‘बेस्ट अकादेमी अवार्ड’

डॉ. आलोक गुप्ता को भूटान में मिला ‘बेस्ट अकादेमी अवार्ड’

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के वित्तीय अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘बेस्ट अकादेमी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 10 से 13 मई 2025 के बीच रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के नार्बुलिंग रिग्टर कॉलेज, पारो में आयोजित सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।

डॉ. गुप्ता को यह सम्मान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान और “Role of AI and Social Media in Social Transformation” विषय पर प्रस्तुत शोधपत्र के लिए दिया गया। संगोष्ठी में उन्होंने “सतत और न्यायसंगत भविष्य की ओर: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राजनीति एवं अर्थशास्त्र की भूमिका” विषयक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की।

अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने विभिन्न देशों से आए शिक्षकों और शोधकर्ताओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सामाजिक परिवर्तन में भूमिका, इसके नए शोध क्षेत्र, संभावनाएं और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने एआई को अनुसंधान और नवाचार का नया मंच बताते हुए इसके प्रभावी उपयोग की दिशा में ठोस पहल की आवश्यकता जताई।

उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। साथ ही, जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज, लखनऊ के पूर्व प्राचार्य प्रो. सुनील दत्त शर्मा, संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी, विभाग के प्राध्यापक सुशील कुमार, डॉ. अबू सालेह, मनोज त्रिपाठी, यशी सिंह सहित अनेक शिक्षकों और छात्रों ने भी डॉ. गुप्ता को इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *