Wednesday, December 17

बदायूँ।डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण

डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षण

बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शासन स्तर से पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में किए जा रहे रिफॉर्म्स के दृष्टिगत मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र नवादा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों सेे कहा कि जनपद में विद्युत पर निर्भर तमाम जनोपयोगी सेवाओं व सुविधाओं को संचालित करने के लिये तथा अन्य विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अनवरत विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेन्द्रों पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी के0वी0 के पारेषण उपकेन्द्रों पर अबिलम्व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक उपाय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील प्रतिष्ठानों जैसे अस्पताल, मेडिकल कालेज, वाटर वर्क्स, पम्प कैनाल, राजकीय नलकूप, महत्वपूर्ण कार्यालय आदि में किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी कर ली जाए।

उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपकेन्द्रों पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, उनमें 132 के0वी0 बदायूँ में नगर मजिस्ट्रेट, 220 के0वी0 दातागंज में उप जिलाधिकारी दातागंज, 132 के0वी0 उसावां में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) दातागंज, 132 के0वी0 बिसौली में उप जिलाधिकारी बिसौली, 132 के0वी0 उझानी में उप जिलाधिकारी सदर, 132 के0वी0 सहसवान में उप जिलाधिकारी सहसवान तथा 132 के0वी0 बिल्सी में उप जिलाधिकारी बिल्सी हैं। इनके साथ प्रत्येक उपकेन्द्र पर अन्य विभागों के अधिकारियों को भी नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित आईसीसीसी (कक्ष सं० 221) में कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा, जिसमें दूरभाष नम्बर 05832-266049, 05832-266050 व मोबाइल नम्बर 7505389289, 7505395940 संचालित रहेगें। कंट्रोल रूम में सहायक आयुक्त खाद्य सीएल यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो 08-08 की डयूटी हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *