Wednesday, December 17

आजमगढ़।निजामाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद 

निजामाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद 

आजमगढ़।निजामाबाद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सभा कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय और पुलिस अधीक्षक और सीडीओ ने संयुक्त रूप से की जिलाधिकारी तहसील दिवस पर 12:30 पहुंचे जिलाधिकारी के पहुंचने पर तहसील में फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली सभी फरियादी मानव जैसे जिलाधिकारी को ही प्रार्थना पत्र देने के लिए पहुंचे थे क्योंकि नीचे वाले अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने का कोई मतलब नहीं निकलता है फरियादी कहते हैं कि जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने से प्रार्थना पत्र निस्तारी हो जाता है वहीं दूसरी तरफ फरियादी अपना प्रार्थना पत्र लेकर इधर-उधर भटकते भी नजर आए क्योंकि प्रार्थना पत्र टेबल और मेडिकल कैंप का टेबल दोनों लेखपाल आवास कैंपस के पास लगा दिया गया था जिससे फरियादियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि यह प्रार्थना पत्र टेबल और मेडिकल कैंप का टेबल हर तहसील दिवस पर तहसील के एंट्रेंस के पास रहता था।

जिलाधिकारी के आने की सूचना पर पूरे तहसील में साफ सफाई की अलग से व्यवस्था कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *