Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।बजाज चीनी मिल पर था 21 हजार किसानो 162 करोड़ बकाया एडीएम अरविन्द कुमार ने सीज किया गोदाम

बजाज चीनी मिल पर था 21 हजार किसानो 162 करोड़ बकाया एडीएम अरविन्द कुमार ने सीज किया गोदाम

मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद के बंडा के मकसूदापुर स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल पर किसानों का 162 करोड़ रुपये बकाया होने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की। आज उनके द्वारा चीनी मिल का गोदाम सील कर दिया। जिसमें करीब 40 करोड़ की चीनी लगी हुई है । चीनी मिल पर करीब 21 हजार किसानों का 162 करोड़ रुपये भुगतान बकाया है। किसानों के भुगतान के लिए मिल प्रबंधन को कई नोटिस दिए गए थे। लेकिन मिल ने हठधर्मिता दिखाते हुए डीएम के आदेश को भी नहीं माना और अभी तक भुगतान नहीं किया ।

डीएम के निर्देश पर आज एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार एसडीएम पुवायां चित्रा निर्वाल और जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा के साथ चीनी मिल पहुंचे। चीनी मिल के प्रबंधन की ओर से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के विषय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर तत्काल प्रभाव से चीनी गोदाम को 10 ताला लगाकर सील कर दिया गया। पिछले सत्र का भी चीनी मिल पर भुगतान बकाया था, जिसका इस सत्र की शुरुआत के बाद मिल प्रबंधन ने भुगतान किया था। एडीएम ने बताया कि जब तक किसानों का सारा भुगतान नहीं हो जाता, गोदाम सीज रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *