
ट्रक में बिजली का तार फंसने से टूटा खंम्भा , बिजली बाधित रहेगी
राम प्रसाद मिश्रा
लालगंज/ आजमगढ़ ।कल रात्रि में लगभग 1:20 मिनट पर एक अज्ञात ट्रक मे बिजली का तार फस जाने के कारण खंभा व उसमें लगे हुए मोटे तार टूट गए । मौके पर सिधौना बाजार में लगे रात्रि गस्त कर रहे हेड कांस्टेबल विजय कुमार गुप्ता के द्वारा दीपक राय S I थाना मेहनाजपुर को यह सूचना दिया गया कि एक अज्ञात ट्रक मे बिजली का तार फस गया जिससे खंभा व मोटा तार टूट गया लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचे उससे पहले ही ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया दीपक राय S l ने मौके पर जाकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किए जिससे सूचना प्राप्त कर बिजली विभाग के कर्मचारी आए खंभे से लटके हुए कई तारों को रोड से हटाया गया जिससे खतरा होने से बच गया। इसी कड़ी में सिधौना बाजार में स्थापित ट्रांसफार्मर बिगड़ गया जिससे रात्रि के समय लाइट न होने की वजह से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं आज रात्रि के समय भी बिजली बाधित रहेगी इस विषय पर लोगों के अंदर रोस व्याप्त है
