Thursday, December 18

जौनपुर।बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न

बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न

 छात्रा समीरा अंसारी बनी मिस फेयरवेल

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी (आनर्स ) बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्रये छात्रओं ने अपने 3 वर्ष के यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि विभाग से हम लोगों में बहुत कुछ सीखा । कुछ चुनौतिया रही लेकिन इन चुनौतियों को विभाग के शिक्षकों द्वारा इसको अवसर में बदलकर आगे बढ़ने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में समीरा अंसारी ने मिस फेयरवेल और शुभम कुमार चौहान को मिस्टर फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया। मि संदीप को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर, मिस सचि को चैंपियन ऑफ द इवेंट का खिताब प्रदान किया गया।

 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम करते हुए अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कुलपति प्रो वंदना सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, कुलपति जी के दिशा निर्देश एवं संसाधनों को त्वरित गति से उपलब्ध कराए जाने से विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों से कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन एवं कठिन परिश्रम ही उसकी कुंजी है।विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, ने कहा कि बॉयोटेक्नोलॉजी में अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा है, उसके अनुसार बस आपको तराशने की आवयश्कता है।

इस अवसर पर डॉ सिपाही लाल पटेल, डॉ मारूति, डॉ दिनेश,डॉ संजीव, डॉ अभय, डॉ ऋषि तथा अन्य शिक्षकों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु यादव एवं आरव मौर्या ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *