Tuesday, December 16

आजमगढ़।फेसबुक पर महिला शिक्षक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित ।

फेसबुक पर महिला शिक्षक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित ।

आजमगढ़।परिषदीय विद्यालयों में एक दूसरे पर फेसबुक पर मर्यादा को परे रख कर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। महराजगंज ब्लॉक के रुद्रपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरुण कुमार मौर्य पर आरोप था कि उन्होंने अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी को जोड़कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। मामले में बीएसए से शिकायत के बाद स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिस पर आरोपी शिक्षक ने जवाब दिया था कि किसी ने उनके फेसबुक एकाऊंट को हैक कर ओपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। हालांकि अपने दावे के पक्ष में उन्होंने कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हुआ है। मामले को संज्ञान लेते हुए बीएसए राजीव पाठक ने अरुण कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उनको खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोयलसा से संबंद्ध कर दिया है। पिछले दिनों बेसिक महिला शिक्षक संगठन की दो पदाधिकारियों में विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एक पक्ष की प्रज्ञा राय जोकि मण्डल अध्यक्ष थीं उन्होंने जिलाध्यक्ष रहीं शिखा वसु समेत उनके भाई अरुण कुमार मौर्य, बहन व भाभी पर मुकदमा दर्ज कराया था। शिखा वसु ने भी प्रज्ञा राय समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *