
आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा कल से होगी प्रारंभ, प्रशासन ने की व्यापक तैयारी।
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर (पिथौरागढ़)। पवित्र आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा कल से प्रारंभ होने जा रही है। इस विशेष आध्यात्मिक यात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियाँ कर ली हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अब तक कुल 102 श्रद्धालु यात्रियों ने इस यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा, चिकित्सा, भोजन और आवास की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही यात्रा मार्ग की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। यात्रा दलों के साथ स्वास्थ्य कर्मी, गाइड तथा सुरक्षा बलों की टीम भी रवाना की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक यात्री की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है और उन्हें यात्रा के नियमों व सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। मौसम की स्थिति पर भी प्रशासन की पैनी नजर है ताकि यात्रा को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
आदि कैलाश और ओम पर्वत हिंदू धर्म में अत्यंत पावन स्थल माने जाते हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा को भी दर्शाती है। श्रद्धालु इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

