Tuesday, December 16

रांची (झारखंड)।प्रभात रंजन सरकार का 104वां आविर्भाव दिवस कीर्तन नगर, लातेहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रभात रंजन सरकार का 104वां आविर्भाव दिवस कीर्तन नगर, लातेहार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विनीत कुमार रांची (झारखंड)।कीर्तन नगर, अमझरिया में आनन्द मार्ग धर्म प्रचारक संघ के संस्थापक श्री प्रभात रंजन सरकार का 104वां आविर्भाव दिवस सोमवार को आध्यात्मिक वातावरण में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मानव समाज एवं समस्त सृष्टि के प्रति उनके अद्वितीय योगदान को याद किया गया और समाज के बीच उनके विचारों को प्रचारित करने एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य अनुरागानंद अवधूत ने की। उन्होंने उपस्थित मार्गी बंधुओं — शिव प्रसाद दादा, अरविंद मेहता दादा, सुरेश दादा, फूलचंद दादा, संजय दादा, अरविंद दादा (बालूमाथ), प्रमोद दादा, राधेश्याम दादा, देवेश दादा, विपिन दादा, सोनू दादा, विकास दादा, विमला दीदी, फुलबासो दीदी, अनुपमा दीदी, रिमझिम दीदी, एंजिलिना दीदी — को संबोधित करते हुए श्री सरकार के विचारों और उनके द्वारा स्थापित आध्यात्मिक मार्ग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

समारोह का समापन लातेहार भुक्ति के सम्मानित भुक्ति प्रधान श्री प्रभात दादा द्वारा एक भव्य आनंद भोज के आयोजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *