Wednesday, December 17

देवरिया।मानव विकास हेतु बुद्ध सदैव रहेंगे प्रासंगिक -चंद्रभूषण सिंह यादव 

मानव विकास हेतु बुद्ध सदैव रहेंगे प्रासंगिक -चंद्रभूषण सिंह यादव 

  राजेश कुमार ।देवरिया। मानव विकास हेतु बुद्ध सदैव प्रासंगिक रहेंगे क्योंकि बुद्ध की पूरी वैचारिकी वैज्ञानिक और तार्किक है उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि महामना बुद्ध ने समाज को समता और शांति का संदेश दिया है जो प्रत्येक तरह के शोषण और अन्याय को खत्म करने का हिमायती है।

    सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि महामना बुद्ध का जाति विहीन, शोषण विहीन समतावादी पंथ मानव – मानव के भेद को मिटाकर एक शीलवान समाज निर्माण का मार्ग दिखाता है जिसकी आज परम आवश्यकता है।

   बुद्ध पूर्णिमा पर उपस्थित मुरलीधर यादव, रामप्यारे यादव,सुरेश नारायण सिंह, दिनेश प्रसाद, व्यास यादव,दयानंद यादव, अशोक यादव , संजय यादव, श्यामसुंदर प्रसाद, अयोध्या वर्मा, संतोष मद्धेशिया आदि ने महामना बुद्ध को याद करते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *