Friday, December 19

आजमगढ़।मेंहनाजपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को इटैली बाजार तिराहा के पास से किया गिरफ्तार ।

मेंहनाजपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को इटैली बाजार तिराहा के पास से किया गिरफ्तार ।

लालगंज आजमगढ़ ।जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता इंदु देवी ने एक दिन पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरी बेटी शीतल देवी और गुड्डू ने एक वर्ष पहले कोर्ट मैरिज किया था।

“कोर्ट मैरिज के बाद भी गुड्डू और उसके पिता नंदू द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। यही कारण है कि आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था।”

“पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि 7 मई को साजिश के तहत मेरी बेटी को जहर दिया गया जिसके कारण बेटी शीतल की मौत हो गई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले की विवेचना लालगंज के क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है।”

“इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी गुड्डू और नंदू की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इटली बाजार में तिराहे के पास खड़े हैं। और कहीं फरार होने वाले हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *