
अभद्र टिप्पणी पर भाजपाईयों ने नेहा सिंह के खिलाफ दी तहरीर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। देश की राजनीति में एक और भूचाल आ गया जब नगरा थाने में प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भाजपाईयों ने मुकदमा लिखवाने तहरीर लेकर थाने पहुंच गये। नेहा के इस गलत बयानी पर भाजपाईयों में उबाल है।देश के हिस्से पहलगाम में जब पाकिस्तान परस्त आतंकवाद से हमला हुआ है और दो दर्जन से अधिक पर्यटक मारे गये हैं। इसको लेकर देश की जनता जहां मर्माहत है वहीं भारत की सेना सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी व रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह पर ओछी टिप्पणी और बेतुकी बात से लोगों के मनोबल को आहत कर रही लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर नगरा थाने में तहरीर दिया गया तथा देशद्रोही कुकृत्य को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर भाजपा के जिलामंत्री सत्यवीर सिंह, चोगड़ा मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, सुरेश पाण्डेय, संजीव गिरी, जयप्रकाश जायसवाल, छोटेलाल ठाकुर, मोनू श्रीवास्तव, विवेक सिंह, धर्मराज सिंह विक्की, दीपू पाठक, पंकज प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।

