Tuesday, December 16

बलिया।नगरा में युद्ध के लिए सायरन बजने पर क्या करें, थानाध्यक्ष ने बच्चों को दी जानकारी

नगरा में युद्ध के लिए सायरन बजने पर क्या करें, थानाध्यक्ष ने बच्चों को दी जानकारी

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नगरा पुलिस ने जनता इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया. थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि युद्ध के समय एक विशेष सायरन बजाया जाता है, यह सायरन एंबुलेंस या सामान्य सायरन से अलग होता है. और 2 से 5 किलोमीटर तक सुनाई देता है. थानाध्यक्ष ने गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सायरन सुनते ही खुले स्थान से हटकर 5-10 मिनट के भीतर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहिए. अफवाहों से बचें और सरकारी निर्देशों पर ध्यान दें. इमारत में होने पर बेसमेंट या सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें. प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद पांडे ने बताया कि युद्ध सायरन की आवाज 120 से 140 डेसिबल तक होती है. इसका उद्देश्य हवाई हमले की चेतावनी देना और ब्लैक आउट एक्सरसाइज करना है. कार्यक्रम में शिक्षक राकेश सिंह, दिव्या प्रताप सिंह, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, कांस्टेबल कार्तिकेय मिश्रा, महिला कांस्टेबल और विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह जागरूकता कार्यक्रम भारत द्वारा सोमवार की रात पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद आयोजित किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युद्ध की स्थिति में सार्वजनिक परिवहन बंद हो सकता है. ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचे और धैर्य बनाए रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *