
जौनपुर में “वॉर टाइम मॉक ड्रिल” का सफल आयोजन, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का हुआ परीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार की उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रांगण, जौनपुर में “वॉर टाइम मॉक ड्रिल” का भव्य आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आमजन को युद्ध, आतंकी हमले अथवा अन्य गंभीर आपातकालीन परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली सावधानियों और सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक करना था।
मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही सायरन बजा, नागरिकों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान एक बम विस्फोट की कल्पना के आधार पर राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें घायलों को प्रशासन और मेडिकल टीम द्वारा त्वरित सहायता पहुंचाई गई। इसके साथ ही अग्निकांड की स्थिति में फायर सर्विस द्वारा आग बुझाने और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने कहा, “इस प्रकार की मॉक ड्रिल से न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि सभी प्रशासनिक इकाइयों की तैयारियों का मूल्यांकन होता है। यह देखा गया कि किस प्रकार हम आपसी समन्वय से आपदा की स्थिति में कार्य करते हैं।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा केवल अधिकृत माध्यमों से प्राप्त जानकारी को ही साझा करें।
डॉ. दिनेश चंद्र ने इस अभ्यास की सराहना करते हुए कहा कि “आपातकालीन स्थितियों में विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया ही सफलता की कुंजी होती है। यह ड्रिल हमारी तैयारियों को जांचने का एक उत्तम माध्यम बनी।”
ड्रिल में मुख्य विकास अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला होमगार्ड कमांडेंट समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
यह मॉक ड्रिल न केवल प्रशासनिक दक्षता को परखने का माध्यम रही, बल्कि नागरिकों के लिए एक व्यावहारिक सीख भी बनी कि संकट की घड़ी में कैसे सतर्कता और संयम से काम लिया जाए।

