
भूसा दान देने वाले कृषको को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
जौनपुर ।जिलाधिकारी ने एक मुहिम छेड़ा है कि गौशाला में जनपद के प्रधान व कृषको द्वारा जो भी भूसा दान करेगा उसको उचित सम्मान देते हुए सम्मानित किया जायेगा। उसी कड़ी में स्थानीय विकास खण्ड के तीन गौशालाये में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में कृषको द्वारा भूसा दान किया गया। इन सभी प्रधान व कृषको को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र,मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खांडिया व उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रधान व कृषक गौशालाओ में बढ़ चढ़कर भूसा दान करें जिससे हमारी गौ माता सुरक्षित रहे। सीडीओ ध्रुव खांडिया ने कहां कि खण्ड विकास अधिकारी अभिनव सरोज व ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह का अनोखा पहल है कि इतने कृषको,प्रधानों के द्वारा भूसा दान करवाया गया कि तीन गौशालाये भूसा से पूरी तरह भर गयी है। उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने कहां ऐसा कार्य करने के लिये सभी लोगों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिये जिससे गौ माता की सेवा हो सके।भूसा दान की पहल के लिये बीडीओ अभिनव सरोज व ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह की भूरी भूरी प्रसंशा की। खण्ड विकास अधिकारी अभिनव सरोज ने दान देने वाले समस्त ग्राम प्रधान,सचिव व कृषि विभाग के कर्मियों की सराहना की। इस मौके पर मड़ियाहू विधायक डॉ आर के पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब दुबे,नायब तहसीलदार संदीप सिंह,सहायक विकास अधिकारी (कृषि)धर्मेंद्र सिंह, कृषि विशेषज्ञ जयप्रकाश गुप्ता,सचिव आकाश यादव, राजकुमार,विजय द्विवेदी ग्राम प्रधान सेहरा राम सिंह, रघुनाथपुर राहुल पाण्डेय, कपिल यादव,बी के सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

