Monday, December 15

अब बरेली की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका लगी भीषण आग चौकीदार हुआ घायल 

अब बरेली की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका लगी भीषण आग चौकीदार हुआ घायल 

मुजीब खान

बरेली / बदायूं के बाद सहारनपुर की पटाखा फैक्ट्रियों में धमाकों से हुई मौतों के बाद अब आज बरेली की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से अफरा तफरी मच गई विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग में जहां फैक्ट्री का चौकीदार बुरी तरह झुलस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया फैक्ट्री में रखे पटाखों में भीषण धमाकों से इलाका दहल गया। हादसा बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में स्थित हरियाली पेट्रोल पंप के निकट बनी एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ।

रविवार दोपहर के समय फैक्ट्री से पहले धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके कुछ ही मिनट बाद फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई। तेज धमाकों के बीच स्थानीय लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस व अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, परंतु प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट अथवा फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर भीड़ को नियंत्रित किया। फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *