Sunday, December 14

नैनीताल।सिंचाई नहर में खड़ी कर दी बिल्डिंग, आयुक्त सख्त

सिंचाई नहर में खड़ी कर दी बिल्डिंग, आयुक्त सख्त

(आशुतोष शर्मा) नैनीताल।तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारियों में शुमार कुमाऊं मंडल के कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई गंभीर मामलों का समाधान कराया। भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, अतिक्रमण और सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं।

रानीखेत निवासी उमा देवी ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी के महर्षि स्कूल के पास एक भवन खरीदने के लिए बिचौलिये संदीप को 2 लाख रुपये बतौर बयाना दिए थे। लेकिन संदीप न तो पैसे विक्रेता तक पहुंचा पाया और न ही लौटाए। कमिश्नर ने दोनों पक्षों को तलब कर मौके पर ही संदीप से उमा देवी को पूरी राशि दिलवाई, जिसके बाद उमा देवी ने राहत की सांस ली और आभार व्यक्त किया।

वहीं, हल्द्वानी निवासी गीता पंत ने जनसुनवाई में बताया कि पति की मृत्यु के बाद राशन कार्ड न होने से वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही थीं। इस पर आयुक्त ने तुरंत जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देकर अंत्योदय राशन कार्ड जारी करवाया। गीता पंत ने मदद के लिए आयुक्त का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *