Friday, December 19

जौनपुर।भूसा दान अभियान को मिली बड़ी सफलता, 7000 कुंतल भूसा संग्रहित, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

भूसा दान अभियान को मिली बड़ी सफलता, 7000 कुंतल भूसा संग्रहित, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

जौनपुर।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जनपद में निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा दान करने के लिए दिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और मुख्य सचिव जी के कुशल निर्देशन में जिले में भूसा दान अभियान चलाया जा रहा है, ताकि गोशालाओं में चारे की कोई कमी न हो। इस पहल के तहत मात्र 4 दिनों में करीब 7000 कुंतल भूसा संग्रहित किया गया है, जबकि लक्ष्य 30000 कुंतल का है, जिसे इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

भूसा दान में अग्रणी योगदान देने वालों में श्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने 251 कुंतल, श्री उमाशंकर सिंह और श्री गया प्रसाद अग्रहरी ने 30-30 कुंतल, श्री जय हिंद ने 22 कुंतल तथा श्री धर्मेंद्र यादव ने 15 कुंतल भूसा दान किया। सभी को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य सक्षम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और अधिक से अधिक भूसा दान करें, जिससे गोवंश की सेवा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी भूसा दान करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *