
स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ भारत के स्तम्भ हैं – डा आशुतोष
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव, विकासखंड नगरा, जनपद बलिया पर आज जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बलिया एवं राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा के दिशा निर्देश में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। डा. आशुतोष कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खरुआंव ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवा तथा सलाह दिया गया। बच्चों को विभिन्न सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रामक रोगों एवं उससे संबंधित प्रभावों पर विस्तृत चर्चा किया गया। चेचक रोग से बचाव के लिए सभी बच्चों को रोकथाम दवा पिलाई गई। चिकित्सक द्वारा दांत, आंख, नाक, कान, त्वचा एवं विशेष लक्षणों की जांच कर सावधानी एवं बचाव पर जागरूक किया गया। शैलेश, रोज़ी, मेहेक केतन, वैभव, सचिन आदि बच्चों को विशेष उपचार उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने सभी अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया।राम प्रताप गौतम और प्रमिला यादव ने भी स्वास्थ्य चर्चा में अपने विचार व्यक्त किए। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फार्मेसिस्ट अभिमन्यु, हरेराम, तथा संतोष कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में औषधि वितरण तथा संबंधित कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

