
जौनपुर के गौतम सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 526वीं रैंक, जिले में जश्न का माहौल
जौनपुर। जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव के निवासी गौतम सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 526वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता के साथ ही जौनपुरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।
गौतम सिंह, नेहरू बालोद्यान स्कूल के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू बालोद्यान, जौनपुर से पूरी की। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास (हिस्ट्री) में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद सेंट्रल लॉ कैंपस, दिल्ली से एलएलबी की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की। अपने दूसरे प्रयास में गौतम ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
अपनी सफलता का श्रेय गौतम ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिजनों के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं थी।
जिले में इस सफलता की खबर फैलते ही बधाइयों का तांता लग गया। परिवार, रिश्तेदार, शिक्षक और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। नेहरू बालोद्यान स्कूल में भी जश्न का माहौल है, जहां से गौतम ने शिक्षा की नींव रखी थी।
गौतम सिंह की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

