
समाज सेवी अलका निम ने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिँह व टीम को किया सम्मानित।
लेखराज कौशल
हापुड़ ।भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 134वें जन्म दिवस पर पुलिस प्रसाशन के द्वारा निभाए गए ठोस कदम और सतर्कता व शांति पूर्वक सभी कार्यक्रम को संपन्न करने की कार्यकुशलता को देखते हुए समाज सेवी अलका निम ने एस पी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया।
समाज सेवी अलका निम ने कहा की डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे जनप्रतिनिधि थे जो सर्वमाज को साथ मैं लेकर भारतीय संबिधान की रचना की जिससे की भारत देश उच्च स्तर पर तरक्की कर सके।वहीं उन्होंने कहा की जिस तरह से अब बाबा साहब का जन्मदिन बनाया है। इसी प्रकार सर्व समाज एकता का परिचय देते हुए शांति पूर्वक जनदिवस व अन्य कार्यक्रमों को भी मनाएंगे। और समाज सेवी अलका निम ने पुलिस प्रशासन का भी आभार ब्यक्त किया।

