Friday, December 19

बदायूँ।महिला से बदसुलूकी के आरोपी को छुड़ाने को बसपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा तोड़फोड़ कर हाइवे जाम।

महिला से बदसुलूकी के आरोपी को छुड़ाने को बसपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा तोड़फोड़ कर हाइवे जाम।

बदायूं / जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौकी पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस समय जमकर हंगामा किया जब पुलिस एक महिला के साथ बदसुलूकी करने के आरोपी को पकड़ कर ले आई थी सूचना पर पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा करते हुए हाइवे जाम कर दिया हंगामा होते देख पुलिस कर्मी चौकी छोड़कर भाग गए बाद में पहुंची फोर्स ने स्थित पर काबू पाया फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालो की पहचान करके कार्यवाही की तैयारी की जा रही है ।

घटना खेड़ा बुजुर्ग गांव की है। यहां गोलू की पत्नी पारुल के निजी मंदिर के पास पड़ोसी धीरज उर्फ लालू गंदगी डालता था। विरोध करने पर विवाद होता था। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया। सुलह की कार्रवाई के दौरान लालू ने महिला से गालीगलौज की। इस पर पुलिस उसे थाने ले गई।

 दोपहर साढ़े तीन बजे बीएसपी के झंडे और टोपी पहने दर्जनों लोगों की भीड़ ने चौकी पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहां रखी मेज-कुर्सियां तोड़ दीं। डॉ. अंबेडकर शोभायात्रा की सुरक्षा में अधिकतर पुलिस बल तैनात था। चौकी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। थाने से भारी मात्रा में पुलिस बल कुछ देर बाद वहां पहुंचा तो हमलावर भीड़ हाइवे जाम कर चुकी थी। भीड़ का कहना था कि लालू को तुरंत रिहा किया जाए। पुलिस ने लोगों को बमुश्किल समझाया और नरमी से पेश आई। जबकि भीड़ लगातार नारेबाजी करती रही। इस बीच आधा घंटे तक जाम के हालात रहे और वाहनों की कतारें लग गईं। मुरादाबाद हाइवे भी जाम जिस जगह भीड़ ने जाम लगाया था, उस तिराहे से बरेली समेत मुरादाबाद को भी रोड जाता है। ऐसे में दोनों हाइवे पूरी तरह जाम हो गए। कोई वाहन चालक वहां से आगे निकलने की कोशिश करता तो भीड़ उस पर उग्र हो जाती थी। सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान एसएचओ सिविल लाइंस मनोज कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने भी चौकी में तोड़फोड़ की है। उसका सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *