Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।जनपद में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती मौजूद रहे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 

जनपद में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती मौजूद रहे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 

मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद के बिसरात घाट पर मौजूद हनुमत धाम पर आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमे हनुमान भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद रही इस दौरान वर्तमान और पूर्व मंत्रियों ने हनुमत धाम पर पूजा अर्चना करके भजन संध्या में भजन गायकों के भजनों को सुना आपको बता दे कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा ही हनुमत धाम का निर्माण कराकर यहां हनुमान जी की विशाल प्रतिमा स्थापित करवाते हुए इस स्थान को एक पर्यटन स्थल का रूप देने का कार्य किया है यहां दूर दूर से पर्यटक हनुमत दर्शन हेतु आते है।

 इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज सबसे अधिक कर्मों का फल देने वाले हमारे सबके आराध्य हनुमान जी की जयंती है जो पूरे देश में मनाई जा रही इस क्रम हमारे शाहजहांपुर में भी विगत 12 वर्षों से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें कल से अखंड पाठ किया गया जो आज सुबह 11 बजे समाप्त हुआ उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा इसके साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है उन्होंने कहा कि सभी नगर वासियों को एक बार पुनः हनुमान जयंती की बधाई हनुमान जी सब पर कृपा करे उन्होंने कहा कि हनुमान जी की उन पर कृपा है इस लिए आज वह सब पर कृपा कर रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हनुमान जी को नमन करते हुए कहा कि सभी देश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में हनुमान जयंती मनाई जा रही लेकिन खन्ना जी ने जिस प्रकार से शाहजहांपुर में इस स्थान का निर्माण करवाया वह सराहनीय है इस लिए वह हनुमान जयंती पर शाहजहांपुर आने से अपने आप को रोक नहीं पाती हूं और यहां आकर अपने आपको धन्य समझती है ।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता विधायक सलोना कुशवाह सांसद अरुण सागर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह अपर जिला अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव सहित पुलिस प्रशानिक अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *