
घर में रखी आतिशबाजी से हुए विस्फोट में दो की मौत रेस्क्यू जारी मलवे में और लोगो के दबे होने की आशंका
बदायूं के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन में घटना स्थल पर पहुंची डीएम और एसएसपी लिया जायजा।
बदायूं / जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन में एक घर में रखी आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने के कारण हुए विस्फोट में मकान भरभरा कर गिर गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू करके दो शवो को बाहर निकाला मकान के मलवे के नीचे अभी और लोगो के दबे होने की आशंका के कारण पुलिस की कई टीमों द्वारा रेस्क्यू चलाया जा रहा है ।
बताया जा रहा की नगरिया चिकन गांव के निवासी उमेश पुत्र वीर सहाय 30 वर्ष के घर में रखी आतिशबाजी में विस्फोट हो गया जिससे उमेश की मौके पर ही मौत हो गई इसी के साथ उनके पड़ोसी मनोज पुत्र श्री पाल की भी इसी विस्फोट के कारण मौत हो गई पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मलवा हटवाने का कार्य किया जा रहा है ।
घटना की सूचना पर जनपद की जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ है वह घर उमेश कुमार का था जिसके नाम आतिशबाजी के लाइसेंस था घटना में अब तक दो लोगों की मौत हुई जेसीबी द्वारा मालवा हटवाया जा रहा है ।

