Tuesday, December 16

हापुड़।पुलिस ने 27 मार्च को मिले अज्ञात शव का खुलासा करते हुए महिला सहित तीन हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने 27 मार्च को मिले अज्ञात शव का खुलासा करते हुए महिला सहित तीन हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

लेखराज कौशल 

हापुड़/ जनपद के सिंभावली क्षेत्र के दिल्ली नेशनल हाइवे पर बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त संतोष नेपाली उर्फ नदीम के रूप में हुई थी पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से उठाए साक्ष्यों के आधार पर व अन्य टीमों का गठन करके घटना के शीघ्र खुलासे के आदेश दिए गए थे उक्त मामले में जांच के बाद एक महिला अभियुक्ता सहित 03 हत्यारोपियों शमशाद उर्फ कल्लू पुत्र हसमुद्दीन बिलकीस पत्नी शमशाद उर्फ कल्लू निवासी विक्रम इन्कलेव बच्चा कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद, पुनीत वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी निकट नन्दनगरी थाना नन्दनगरी ईस्ट दिल्ली को बक्सर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है ।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद द्वारा बताया गया कि मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम के मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जो बार-बार मेरी पत्नी को परेशान करता था, जिससे तंग आकर छुटकारा पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 27.मार्च को अपने साथी पुनीत को घटना कारित करने के बारे में बताकर उसकी कार ले गये। मेरे दोनों लड़कों ने अपनी बातों में फंसाकर संतोष को गाड़ी में बैठाया और चाकू से बार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को दिल्ली नेशनल हाइवे पर बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास फैंक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद ने अपने साथी पुनीत, पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर साजिश रचकर अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की थी संतोष नेपाली उर्फ नदीम की हत्या। जिनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *