
पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह तक राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी कचरा ढो रही बिना डाले की ट्रालियां
मुजीब खान
(एक्सक्लूसिव)
शाहजहांपुर / जहां एक ओर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आम जनता को स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाया जा रहा और नगर की स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए लगातार बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करके लाखों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा वही दूसरी ओर प्रशासन के आदेश पर पक्का तालाब की सफाई में लगे ट्रैक्टर ट्रालियों में कचरा भरकर पीली मस्जिद से लेकर ईदगाह होते हुए ककरा क्षेत्र से लेजाया जा रहा है उन ट्रालियों में डाले नहीं होने के कारण तेजी के साथ दौड़ती ट्रॉलियों से खुली सड़क पर इतना गिला कचरा गिराया जा रहा की लोगों का सड़क पर चलना मुहाल हो गया है और यह सब नगर निगम के सामने होने पर भी निगम द्वारा खुलेआम गन्दगी फैलाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करना तो दूर उसे इस काम के लिए मना भी नहीं किया जा रहा ।
आपको बताते चले कि नगर निगम के आदेश पर वर्षो से गंदगी से भरे हुए पक्का तालाब को साफ करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसमें सफाई ठेकेदार द्वारा पक्का तालाब से कचरा निकाल कर पीली मस्जिद होते हुए ईदगाह के पास से ककरा क्षेत्र से जिन ट्रालियों से निकाला जा रहा उनमें किसी भी ट्राली में डाला न होने के कारण धड़ल्ले से दौड़ रही ट्रालियों से कचरा सड़क पर गिरने से लोगो का निकलना भी मुहाल हो गया है ठेकेदार की मनमानी से स्वच्छता अभियान को खुलेआम पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा ट्रालियों के कारण मुख्य मार्ग जिस पर अब से पहले निगम के यही अधिकारी स्वच्छता अभियान को जो पाठ पढ़ा रहे थे उनको इस गंदगी से कुछ लेना देना नहीं जिसके कारण मुख्य मार्ग कीचड़ से भर चुका जिसके कारण भीषण गंदगी के साथ दुर्गंध भरा माहौल बना हुआ जिसके कारण स्वच्छता अभियान कही से सफल होता नहीं दिख रहा है ।
वही क्षेत्रियों लोगो का कहना है दिन रात ट्रालियों के दौड़ने के कारण दो पहिया वाहन फिसल रहे है पैदल चलने वालो के कपड़े खराब हो रहे है इसकी कई शिकायतों के बाद भी निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ट्रालियों के तेज रफ्तार दौड़ने से मार्ग से निकलने वालो को भी खतरा बना हुआ क्योंकि कचरा लेकर यह ट्रालियां अत्यधिक तेज गति से निकलती है जिसके कारण कई लोगों चोटिल भी हो चुके है ।

