
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में शाहजहांपुर के शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को किया गया सम्मानित
मुजीब खान
शाहजहांपुर / शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद के विकास खंड भावलखेड़ा में कार्यरत शिक्षक रोहित कुमार सक्सेना को प्रदेश स्तरीय शिक्षणोत्सव कार्यशाला में सम्मानित किया गया। यह भव्य व दिव्य कार्यशाला जिला बेसिक शिक्षा विभाग संभल एवं राज्य मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आइ जनरेशन मॉल, आटा चंदौसी में आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनपीई और स्कूल चलो अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश भर के 117 चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जनपद के ब्लॉक भावलखेड़ा अंतर्गत संविलियन विद्यालय शाहमतगंज गौटिया में कार्यरत सहायक अध्यापक रोहित कुमार सक्सेना ने शाहजहांपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए बच्चों की गुणात्मक वृद्धि, निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, स्कूल चलो अभियान की रणनीतियाँ और एन ई पी 2020 के तहत नवाचारों की प्रस्तुति दी। उनके व्यावहारिक अनुभव और शैक्षिक नवाचारों ने उपस्थित शिक्षकों को प्रभावित किया। उनकी सराहनीय प्रस्तुति और योगदान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्का शर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैसिया द्वारा उन्हें इंदुमति काटदारे द्वारा संकलित पुस्तक संकल्पना एवं स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर को गौरवान्वित किया है और यह साबित किया है कि समर्पण, नवाचार और सकारात्मक सोच के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा में उत्कृष्टता लाई जा सकती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने रोहित कुमार सक्सेना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

